ऊपर वाला
दोहा
विषय ऊपर वाला
01
ऊपर वाला देत जब, देता छप्पर फाड़ ।
लेना चाहे जब कभी, चमडी लेत उघाड़ ।
02
ऊपर वाले ने दिया ,यह अनमोल शरीर ।
कीमत इसकी जान लो ,काहे बना फकीर ।
03
प्रेम सदा निश्चल करो , करो करम से प्रेम ।
ऊपर वाला भेजता ,सदा बरसती छेम ।
04
सदा बडन सेवा करी, करो संत से हेत ।
घर वैभव परिवार सुख ,ऊपर वाला देत।
05
खुश रहते हैं लोग जो ,सदा कर्म में लीन ।
ऊपर वाला देत हैं ,नहीं होत वे दीन ।
स्वरचित हुआ मौलिक
डॉक्टर आर बी पटेल अनजान
बजरंग नगर कॉलोनी, छतरपुर
Gunjan Kamal
08-Dec-2023 08:27 PM
👏👌
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
06-Dec-2023 06:35 AM
बहुत ही सुंदर और संदेश देती हुई अभिव्यक्ति
Reply